Poked means in facebook in hindi
Poke in facebok In hindi फेसबुक में पोक क्या होता है जानिए
Poke फेसबुक में एक तरह का फीचर होता है जिसे हम तब इस्तेमाल करते है जब हम किसी को याद कर रहे हो और फेसबुक में समय समय पर फीचरस में बदलाव होते रहते है लेकिन यह feature न केवल बहुत पहले से है जबकि इसके काम करने के तरीके में कोई खास बदलाव नहीं हुआ तो चलिए इस Poke in fb के बारे में हम कुछ और बात करते है |
Poke in facebook in hindi
Meaning of Poke– इसका वैसे मतलब होता है किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना या इसे हम चुभोना या मुक्का मारना भी कह सकते है ऐसे में आप निम्न उदाहरणों के जरिये यह आसानी से समझ सकते है कि –
Nikita poked his friend Kamal of facebook site.
Renu poked her finger in fruit .
ये कुछ बेसिक उदाहरण है | अगर आप यह नहीं जानते है कि कैसे किसी को पोक करना है तो नीचे इस बारे में भी अपन बात करते है –poke in facebook in hindi
नीचे एक प्रोफाइल है हमारे एक महानुभाव की मुझे जब भी इनसे कुछ कहना नहीं होता बस यूँ ही छेड़खानी करनी होती है मैं इस पोक feature का इस्तेमाल करता हूँ आप नीचे की इमेज में इसे समझ सकते है यह आप्शन खोलने के लिए सबसे पहले किसी भी व्यक्ति के प्रोफाइल को खोलें जिसे आप पोक करना चाहते है उसके बाद message के just आगे जो menu दिया है उस पर क्लिक करें और आपको वंहा poke feature नजर आ जायेगा जिसका उपयोग आप कर सकते है |
क्या महत्व है इस feature का – असल में कभी कभी हमे केवल किसी को याद दिलाना होता है कि हमे उन्हें याद कर रहे है और एक छोटी से पहल आपके कन्वर्सेशन की शुरुआत हो सकती है और साथ ही जब आप किसी को पोक करते है सामने वाले के पास एक notification चला जाता है और उसके पास आपके इस पोक का जवाब देने के लिए “poke back” का आप्शन होता है | जिसका उपयोग करते हुए वो आपके poke का जवाब दे सकते है |

तो ये है Poke in facebook in hindi और अधिक रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़े और ईमेल से पोस्ट पाने के लिए आप हमसे फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते है |
Poke फेसबुक में एक तरह का फीचर होता है जिसे हम तब इस्तेमाल करते है जब हम किसी को याद कर रहे हो और फेसबुक में समय समय पर फीचरस में बदलाव होते रहते है लेकिन यह feature न केवल बहुत पहले से है जबकि इसके काम करने के तरीके में कोई खास बदलाव नहीं हुआ तो चलिए इस Poke in fb के बारे में हम कुछ और बात करते है |
Poke in facebook in hindi
Meaning of Poke– इसका वैसे मतलब होता है किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना या इसे हम चुभोना या मुक्का मारना भी कह सकते है ऐसे में आप निम्न उदाहरणों के जरिये यह आसानी से समझ सकते है कि –
Nikita poked his friend Kamal of facebook site.
Renu poked her finger in fruit .
ये कुछ बेसिक उदाहरण है | अगर आप यह नहीं जानते है कि कैसे किसी को पोक करना है तो नीचे इस बारे में भी अपन बात करते है –poke in facebook in hindi
नीचे एक प्रोफाइल है हमारे एक महानुभाव की मुझे जब भी इनसे कुछ कहना नहीं होता बस यूँ ही छेड़खानी करनी होती है मैं इस पोक feature का इस्तेमाल करता हूँ आप नीचे की इमेज में इसे समझ सकते है यह आप्शन खोलने के लिए सबसे पहले किसी भी व्यक्ति के प्रोफाइल को खोलें जिसे आप पोक करना चाहते है उसके बाद message के just आगे जो menu दिया है उस पर क्लिक करें और आपको वंहा poke feature नजर आ जायेगा जिसका उपयोग आप कर सकते है |
क्या महत्व है इस feature का – असल में कभी कभी हमे केवल किसी को याद दिलाना होता है कि हमे उन्हें याद कर रहे है और एक छोटी से पहल आपके कन्वर्सेशन की शुरुआत हो सकती है और साथ ही जब आप किसी को पोक करते है सामने वाले के पास एक notification चला जाता है और उसके पास आपके इस पोक का जवाब देने के लिए “poke back” का आप्शन होता है | जिसका उपयोग करते हुए वो आपके poke का जवाब दे सकते है |
तो ये है Poke in facebook in hindi और अधिक रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़े और ईमेल से पोस्ट पाने के लिए आप हमसे फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते है |
0 comments:
Post a Comment
Facebook has greatly reduced the distribution of our stories in our readers' newsfeeds and is instead promoting mainstream media sources. When you share to your friends, however, you greatly help distribute our content. Please take a moment and consider sharing this article with your friends and family. Thank you.