Meaning of poke in hindi on Facebook
Poke Meaning in Hindi for Facebook
Kya aap jante hai Poke meaning in Hindi kya hota hai? Aur poke ko kaise facebook par use karte hain? Janiye iska matlab wistar mein.Poke = प्रहार
आज लोग इतने व्यस्त हो गए है की लोगो के पास अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से मिलने का समय नहीं मिल पाता | इसके कारण social network का इस्तेमाल करनेवालों की संख्या काफी बढ़ गई है | जिसके कारण social network वालो द्वारा अपने apps या site को और भी सरल बना दिया गया है | आज facebook पर अगर आप को किसी से कोई responce नहीं मिल रहा हो तो उस व्यक्ति को poke के माध्यम से उन्हें ये बतला सकते है की आप उनसे काफी गुस्सा या खता है |
Facebook पर इस्तेमाल होने वाले अन्य शब्दों में एक शब्द है Poke | Poke का मतलब प्रहार होता है | Poke मुख्य रूप से सिर्फ facebook में इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, facebook के अलावा इसका अभी तक और कही इस्तेमाल नहीं पाया गया है | Poke application सभी के facebook page में पाया जाता है | यह आपके facebook page के दाई (right) और पाया जाता है |
RELATED POSTS:
How to Send Poke on Facebook
Facebook पर आप अपने मित्रो को कई कारणों से poke भेज सकते है | poke आप शिर्फ़ अपने facebook friends को ही नहीं बल्कि आप उन्हें भी भेज सकते है जो आपके friend list में जुड़ना चाहते है या आपसे दोस्ती करने के लिए friend requiest भेज चुके हो | अपने Facebook friend को या अन्य Facebook members को poke करने के लिए आपको निम्न process को करना पड़ेगा |
सबसे पहले उस व्यक्ति का Facebook page खोले जिसे आप poke करना चाहते है, और उसके बाद आप उसके Timeline पर जाए |
अब page के दाई और ऊपर में 2 box मिलेंगे, एक box friend का होगा और दूसरा massage का | massage के बगल में Setting का symbol बना हुआ मिलेगा | Symbol के बगल में drop-down का option मिलेगा | Drop-Down पर Click करने पर Pop-Up Meanu खुलेगा |
Pop-Up Menu में अन्य option के साथ Poke option भी होता है उसपर click करे |
Poke पर click करने के बाद facebook आपसे conformation पूछेगा, conform करते के साथ आपके मित्र के पास poke का notification चला जाएगा |
0 comments:
Post a Comment
Facebook has greatly reduced the distribution of our stories in our readers' newsfeeds and is instead promoting mainstream media sources. When you share to your friends, however, you greatly help distribute our content. Please take a moment and consider sharing this article with your friends and family. Thank you.